Positive Bharat Podcast: मिलिए RRR के असली हीरो अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से...
कहा जाता है कि महान लोगों की मृत्यु एक बार नहीं, बल्कि दो बार होती है. पहली बार तब जब उनकी सांसों की डोर टूट जाती है, जब उनके प्राण उनके शरीर को त्याग देते हैं और दूसरी बार तब जब हम उनके जीवन से सीखना छोड़ देते हैं. हमारे महान देश का महान इतिहास यह गवाही देता है कि जिस किसी ने संघर्ष की राह चुनी, उसने संसार को बदला है. हौसलों से क्रांति का सृजन हुआ है. क्रांति ने लड़ना सिखाया है, कत्ल हुए, जज्बों ने गुलाम इच्छाओं को धराशायी किया है. आज के पॅाडकास्ट में आप मिलने जा रहे हैं महान क्रांतिकारी अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम से... जिनका संघर्ष भरा जीवन, तप और अपनों के प्रति प्रेम ने उन्हें लाखों लोगों के लिए प्रेरणा बनाया.