कर्नाटक में बिरयानी खाने के लिए सड़क पर लगी कई किलोमीटर लंबी कतार! - karnataka to buy biryani
देश भर में तेजी से फैलते कोरोना महामारी के प्रकोप के बीच जब लोग भीड़ में जाने से बच रहे हैं, ऐसे वक्त में भी बेंगलुरु के होसकोटे में लोग बिरयानी लेने के लिए एक दुकान के बाहर लंबी कतार में लगे दिखे. सही में शौक डर से ज्यादा बड़ी चीज है. बिरयानी लेने आए एक व्यक्ति ने बताया कि वह सुबह 5:10 बजे लाइन में लगा है और सात बजे उसका नंबर आया तब जाकर उसे बिरयानी मिली. व्यक्ति के मुताबिक वह 35 किलोमीटर का सफर तय कर के यहां आया है. वहीं बिरयानी स्टाल के मालिक का कहना है कि हमने लगभग 22 साल पहले यह स्टाल खोला था. हम एक दिन में एक हजार किलोग्राम से अधिक बिरयानी परोसते हैं.
Last Updated : Oct 11, 2020, 1:05 PM IST