दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

देखिए, कहां आबादी में झूम रहे मोर-मोरनी

By

Published : Jun 14, 2021, 9:54 PM IST

बारिश के मौसम (Rainy Season) में जब काली घटा छा जाती है, तब मोरनी को रिझाने के लिए मोर उसके आस-पास नाचता है. कुछ ऐसा ही दृश्य महाराष्ट्र (Maharashtra) के नासिक (Nasik) में दिखा. यहां आवासीय क्षेत्रों में एक-दो नहीं, बल्कि कई मोर-मोरनी विचरण करते नजर आए. कोरोना महामारी (Corona Pandemic) की वजह से देशभर में लॉकडाउन (Lockdown) लागू है, जिसकी वजह से वातावरण में शांति बनी हुई है. साथ ही पर्यावरण में भी शुद्धता आने लगी है. वहीं, लॉकडाउन की वजह से पार्क व अन्य वन्य क्षेत्र बंद हैं. इस कारण जीव-जन्तुओं को खाना नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में जंगल में रहने वाले जानवर आबादी की ओर रुख कर रहे हैं. सोमवार को मोर-मोरनी आवासीय क्षेत्रों (Residential Areas) की तरफ नजर आए. लेकिन इनकी सुरक्षा भी अब बड़ी जिम्मेदारी है. आवासीय क्षेत्रों में इन पक्षियों को नुकसान पहुंचने का भी डर है. इस बारे में उप वनसंरक्षक (Deputy Forest Conservator) पकंज गर्ग (Pankaj Garg) ने आह्वान किया है कि राष्ट्रीय पक्षी (National Bird) मोर को किसी भी प्रकार की हानि न पहुंचाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details