भारत दौरे पर मंगोलिया का संसदीय प्रतिनिधिमंडल, संसद में हुआ स्वागत - parliament news
संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. आज लोक सभा में मंगोलिया के संसदीय प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों का स्वागत किया गया. लोक सभा स्पीकर ने मंगोलिया की संसद के अध्यक्ष समेत पूरे दल का स्वागत किया. स्पीकर ओम बिरला ने बताया कि मंगोलिया का संसदीय प्रतिनिधिमंडल 30 नवंबर को भारत पहुंचा है. उन्होंने बताया कि प्रतिनिधिमंडल बिहार के बोधगया और उत्तर प्रदेश के आगरा का दौरा करेगा. स्पीकर ओम बिरला ने भारत प्रवास सुखद, आरामदायक और फलदायी होने की कामना भी की. उन्होंने कहा कि वे लोक सभा की ओर से मंगोलिया की सरकार और जनता को भी शुभकामनाएं देते हैं.