क्या आपने देखा है भगवान हनुमान का ऐसा रूप, 1 लाख 8 वड़ों से अद्भुत श्रृंगार - भगवान हनुमान
तमिलनाडु के नामक्कल जिले के अंजनेयार मंदिर में मंगलवार को भगवान हनुमान का एक लाख आठ वड़ों से श्रृंगार किया गया. हनुमान जयंती के अवसर पर मंदिर में सुबह 4:45 बजे विशेष अभिषेक और पूजा-अर्चना शुरू की गई. भगवान हनुमान को एक लाख आठ वड़ों की माला पहनाई गई. भक्तों ने वड़ा की माला को पिछले चार दिनों में तैयार किया. कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए तमिलनाडु सहित विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भगवान के दर्शन किए. पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे.