महाराष्ट्र में लॉकडाउन के डर से फिर गांव लौटने लगे प्रवासी मजदूर - लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन
महाराष्ट्र में लॉकडाउन की आहट से एक बार फिर प्रवासी मजदूर गांव लौटने को मजबूर हैं. मुंबई के रेलवे स्टेशनों और बस अड्डों पर मजदूरों की भारी भीड़ उमड़ने लगी है. प्रवासी मजदूरों को पिछली बार की तरह इस बार भी लॉकडाउन का डर सता रहा है, जिसके चलते वे समय रहते अपने गांव पहुंचना चाहते हैं. कुर्ला के लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पर भी यही हाल देखने को मिल रहा है.