दिल्ली

delhi

उज्जैन रेलवे स्टेशन

ETV Bharat / videos

MP के उज्जैन रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से गिरे 2 यात्री, देखें दिल दहला देने वाला VIDEO - उज्जैन रेलवे स्टेशन पर हादसा

By

Published : Apr 5, 2023, 7:57 PM IST

उज्जैन। एमपी के उज्जैन रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 का दिल दहला देने वाला एक वीडियो सामने आया है. लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन में हुई इस घटना के सीसीटीवी फुटेज को RPF ने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस हादसे में चलती ट्रेन से नीचे गिरे दो यात्रियों की जान बाल-बाल बची. 4 अप्रैल दोपहर 2 बजे वैष्णोदेवी कटरा की ओर जा रही मालवा ट्रेन स्टेशन पर आ कर रुकी. ट्रेन के चलते ही उसमें चढ़ने के दौरान भीड़ ज्यादा होने से ट्रेन के गेट पर खड़ा यात्री धक्का लगने से नीचे गिर गया, इसी दौरान ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा एक अन्य यात्री भी बैलेंस बिगड़ने से नीचे गिर गया. मौके पर मौजूद आरक्षक मगन सिंह व अन्य यात्रियों ने मिलकर दोनों यात्रियों की जान बचाई. प्लेटफॉर्म पर लोगों की तत्परता के चलते इस घटना में दोनों यात्रियों को मामूली चोट आई है वर्ना कोई बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details