विपक्षी गठबंधन पर पीएम मोदी का प्रहार, 'यह इंडिया गठबंधन नहीं, घमंडिया गठबंधन!' - अविश्वास प्रस्ताव
लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सब कुछ एक परिवार के हाथों में केंद्रित है. यह इंडिया गठबंधन नहीं है, यह घमंडिया गठबंधन है. इसकी बारात में हर कोई दुल्हा बनना चाहता है. सबको प्रधानमंत्री बनना है. उन्होंने कहा कि पिछले साल केरल के वायनाड में कांग्रेस कार्यालय में जिन्होंने तोड़फोड़ की, उनसे दोस्ती करके बैठे हैं. बाहर से अपना लेबल बदल सकते हैं, लेकिन पुराने पाप आपको ले डूबेंगे. जनता से आप पुराने पाप नहीं छुपा पाएंगे. उन्होंने कहा कि अभी हालात ऐसे हैं, इसलिए हाथों में हाथ हैं. जहां हालात बदले, फिर छुरियां निकलेंगी. उन्होंने कहा कि यह घमंडिया गठबंधन देश में परिवारवाद की राजनीति का सबसे बड़ा प्रतिबिंब है. देश की विभूतियों ने हमेशा परिवारवाद का विरोध किया, लेकिन कांग्रेस को यह बात पसंद नहीं आई.