तेलंगाना में सड़क पर उतरे प्रवासी मजदूर, घर जाने की मांग - hyderabad police
हैदराबाद पश्चिमी जोन पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से कहा कि जो भी अपने घर जाना चाहता है वह नजदीकी पुलिस स्टेशन में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा लें. इसके बाद हैदराबाद के मेंहदीपट्टनम और टोलीचौकी क्षेत्रों में रहने वाले 1,000 से अधिक प्रवासी मजदूर तोली चौकी पुल के पास पहुंच गए हैं. ज्यादा संख्या में लोगों को देखकर पुलिस ने उन्हें चेकपोस्ट पर रोक दिया. इसके बाद मजदूर प्रदर्शन करने लगे और घर जाने की मांग की. जोन के डीसीपी श्रीनिवास ने प्रदर्शन समाप्त करने की कोशिश की. इसके लिए उन्होंने जीएचएमसी कमिश्नर से बात करके मजदूरों को खाने के लिए पांच अन्नपूर्णां कैंटीन की स्थापना की. पुलिस ने कहा अभी तक किसी के लिए बस और ट्रेन की व्यवस्था नहीं की गई है.