तमिलनाडु : समन जारी करने जा रहे पुलिसकर्मी पर हमला - पुलिसकर्मी पर हमला
तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई जिले के अरन्थांगी में सम्मन जारी करने जा रहे एक पुलिसकर्मी पर हमला एक शख्स ने हमला कर दिया. हमला करने वाले के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. यह घटना उस समय हुई जब पुलिसकर्मी अरनथंगी में रहने वाले सरवानन को समन जारी करने के लिए गया था. पुलिस के मुताबिक सरवानन के दोस्त थोराज ने पुलिसवाले पर हमला कर दिया.