जैसलमेर के मरु महोत्सव को मंजूरी, बिखरेगी विविध रंगों की छटा - मरु महोत्सव
जैसलमेर का मरु महोत्सव पिछले कई दशकों के दौरान दुनिया भर में अपनी एक अलग ही पहचान कायम कर चुका है. हिंदी कलेंडर के माघ मास के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी से पूर्णिमा तक आयोजित होने वाले महोत्सव में भागीदारी के लिए देश-दुनिया के सैलानी हजारों की तादाद में जुटते रहे हैं.