दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

जानें फेस्टिवल के दाैरान कैसे आग की चपेट में आ गया युवक, देखें वीडियाे - मुंह में डीजल डालने वाला युवक

By

Published : Nov 10, 2021, 9:21 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 4:44 PM IST

आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तन जिले के येलमंचिली नगर पालिका में नगुलाचविथि फेस्टिवल (nagulachavithi festival) के दाैरान आग से खेलते हुए एक व्यक्ति आग की चपेट में आ गया. येलमंचिली में संतोष ने जैसे ही मुंह में डीजल डालकर आग लगाकर खेल दिखाने की काेशिश की उसी समय गलती से आग लग गई. हादसे में गंभीर रूप से घायल संतोष को स्थानीय सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. येलमंचिली में नागुलचविथि उत्सव के दौरान कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. घटना से वहां माैजूद लाेग सकते में आ गए. हालांकि पुलिस को घटना की कोई शिकायत नहीं मिली है.
Last Updated : Nov 11, 2021, 4:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details