Maharashtra News: नागपुर की एक फैक्ट्री में लगी आग, हादसे में तीन लोगों की मौत, कई अन्य घायल - महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री
नागपुर: नागपुर में एक कंपनी में भीषण आग लग गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस अग्निकांड में तीन लोगों की मौत हो गई. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने हादसे को लेकर जिलाधिकारी को अहम निर्देश दिए हैं. बताया जा रहा है कि हिंगाना एमआईडीसी में एक कंपनी में आग लग गई. जानकारी मिली है कि निपानी गांव के पास कटारिया गुट में धमाके के बाद आग लग गई.
बताया जा रहा है कि आग में 3 मजदूरों की मौत हो गई. अंदर 10 से 12 मजदूरों के और फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. हिंगाना एमआईडीसी में सोनेगांव निपानी में कटारिया एग्रो प्रा. लिमिटेड की इस कंपनी में आग लगने से 3 कर्मचारियों की मौत हो गई. उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर गहरा दुख जताया है. फडणवीस ने तत्काल नागपुर के जिला कलेक्टर को इस संबंध में समन्वय करने को कहा है.
देवेंद्र फडणवीस ने यह भी निर्देश दिया है कि घटना में घायल हुए, लोगों को तुरंत अच्छा इलाज मिले. सूचना के बाद तहसीलदार तत्काल मौके पर पहुंच रहे हैं. आग पर अब काबू पा लिया गया है. जानकारी के अनुसार इस घटना में 3 मजदूर घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उपमुख्यमंत्री फडणवीस ने यह भी निर्देश दिया है कि इस घटना में घायल हुए लोगों को तुरंत अच्छा इलाज मिलना चाहिए.