आंध्र प्रदेशः छत्तीसगढ़ बीजापुर के दो शहीद जवान पंचतत्व में विलिन, पूरे कस्बे में गम का माहौल
छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान आंध्र प्रदेश के गुंटुर के शखामुरी मुरारी कृष्ण और विजयनगरम के रघु जगदीश का आज उनके गांव में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. इस दौरान दोनों स्थानों में गम का माहौल था. दोनों जवान सीआरपीएफ की कोबरा विंग 210 बटालियन में आरक्षक पद पर थे. गुंटूर जिले के गैतगुड़ी गांव में शखामुरी मुरारी कृष्ण और विजयनगरम जिले के डिगुयाविधि गांव में रघु जगदीश का अंतिम संस्कार हुआ. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को गांव भर में घुमाया गया. इस दौरान पूरे गांव में मातम पसर गया था. सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे कस्बे में गम का माहौल था.