दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

आंध्र प्रदेशः छत्तीसगढ़ बीजापुर के दो शहीद जवान पंचतत्व में विलिन, पूरे कस्बे में गम का माहौल

By

Published : Apr 7, 2021, 8:57 AM IST

छत्तीसगढ़ में हुए नक्सली हमले में शहीद हुए जवान आंध्र प्रदेश के गुंटुर के शखामुरी मुरारी कृष्ण और विजयनगरम के रघु जगदीश का आज उनके गांव में अंतिम संस्कार संपन्न हुआ. इस दौरान दोनों स्थानों में गम का माहौल था. दोनों जवान सीआरपीएफ की कोबरा विंग 210 बटालियन में आरक्षक पद पर थे. गुंटूर जिले के गैतगुड़ी गांव में शखामुरी मुरारी कृष्ण और विजयनगरम जिले के डिगुयाविधि गांव में रघु जगदीश का अंतिम संस्कार हुआ. दोनों जवानों के पार्थिव शरीर को गांव भर में घुमाया गया. इस दौरान पूरे गांव में मातम पसर गया था. सिर्फ परिवार नहीं, बल्कि पूरे कस्बे में गम का माहौल था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details