विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में 'पत्थरों की बारिश', नहीं देखा होगा ऐसा नजारा
फूलों की घाटी कही जाने वाले चमोली में पहाड़ टूटने का वीडियो सामने आया है. इसकी तस्वीर हालांकि दूर से ही कैमरे में कैद हुई है. लेकिन तस्वीर इतनी खतरनाक है कि आप देखेंगे तो डर जाएंगे. पहाड़ का आधा हिस्सा टूटकर जंगल की तरफ आ रहा है. पहाड़ से बड़े-बड़े पत्थर गिर कर हरे-भरे जंगलों को रौंदते हुए लुढ़क रहे हैं. हालांकि पहाड़ों पर बारिश नहीं है. इसके बावजूद भी भारी भूस्खलन लगातार हो रहा है. अलग-अलग जगहों पर पहाड़ टूटने की खौफनाक तस्वीरें आ रही हैं. जहां यह पहाड़ी टूटी है, ठीक उसी के नीचे से गुजर कर फूलों की घाटी पहुंचा जाता है. गनीमत रही कि उस दौरान यहां से कोई पर्यटक नहीं गुजर रहा था. नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था.
Last Updated : Jul 6, 2021, 3:59 PM IST