साइकिल से 900 किमी की यात्रा कर घर पहुंचे मजदूर, भूखे सोने की थी नौबत - Laborers reached Latehar by bicycle
कोरोना के बढ़ते प्रकोप से आज पूरा देश परेशान है. लॉकडाउन 2.0 भी समाप्ति की कगार पर है, लेकिन इसका संक्रमण कमने के बदले और बढ़ता ही जा रहा है. इस वजह से दूसरे राज्यों में काम करने वाले मजदूरों को ज्यादा परेशानी हो रही है और वो किसी तरह अपनी जान बचाकर अपने घर भागने में लगे हैं. झारखंड के लातेहार में भी ऐसा एक नजारा देखने को मिला है. जिले से छत्तीसगढ़ मजदूरी करने गए 11 मजदूर सोमवार की रात 9 सौ किलोमीटर की यात्रा 6 दिनों में साइकिल से पूरी कर घर लौटे. इन मजदूरों को खाने-पीने की समस्या हो रही थी. देखें हमारी खास पेशकश...