कोलकाता ट्राम को रूट के अनुसार दिया जा रहा रंग - रूट के अनुसार रंग
कोलकाता ट्राम को अब रूट के अनुसार रंग दिया जा रहा है, ताकि यात्रियों को सहूलियत हो. रंग देखकर ही यात्रियों को पता चल जाएगा कि ट्राम उनके रूट की है या नहीं. फरवरी में इस प्रोजेक्ट को पूरा करने की तैयारी है. योजना के अनुसार शुरू में छह लाइनों को गुलाबी, लाल, पीला, बैंगनी, नीला और हरा रंग दिया गया है. पश्चिम बंगाल परिवहन निगम (डब्ल्यूबीटीसी) के प्रबंध निदेशक राजनवीर सिंह कपूर का कहना है कि 'यह यात्रा को आसान बना देगा.'