कश्मीर के आदिल ने रचा इतिहास, साइकिल चला कन्याकुमारी तक का किया सफर
कश्मीरी साइकिलिस्ट आदिल ने कश्मीर से कन्याकुमारी तक लगभग 3,600 किलोमीटर साइकिल चलाकर ओम हितेंदर महाजन का रिकॉर्ड तोड़ा है. आदिल ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले के नारबल क्षेत्र 22 मार्च को अपनी यात्रा शुरू की और मंगलवार को कन्याकुमारी पहुंचे. आदिल ने 3600 किलोमीटर की यात्रा आठ दिन और एक घंटे में पूरी की. इससे पहले यह रिकॉर्ड महाराष्ट्र के नासिक के ओम हितेंद्र महाजन का था, जो आठ दिन सात घंटे का था. आदिल ने कई राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक से साइकिल चलाते हुए अंत में कन्याकुमारी पहुंचे. 2019 में आदिल ने श्रीनगर से लेह तक 440 किलोमीटर की साइकिल यात्रा 26 घंटे 30 मिनट में पूरी की थी.