बेड के लिए पैसे लेते अस्पताल के स्टाफ कैमरे में कैद - Hospital staff
महाराष्ट्र के धुले में कुछ दिनों पहले ही एक कोराेना मरीज की माैत के बाद हॉस्पिटल के स्टाफ द्वारा उसकी जेब से पैसे निकालने का वीडियाे सामना आया था. अब मरीज को बेड दिलवाने के लिए हॉस्पिटल के स्टाफ पैसे लेते कैमरे में कैद हाे गए हैं. इस मामले में अस्पताल प्रबंधन ने कुछ भी कहने से मना कर दिया. लेकिन पत्रकारों द्वारा यह मामला मंत्री अब्दुल सत्तार के संज्ञान में लाने के बाद उन्होंने ने उचित कारवाई का आश्वासन दिया है.