दिल्ली

delhi

सड़क किनारे 2 महीनों से सड़ रहा बोरियों में सेब

ETV Bharat / videos

Himachal Apple Rotting: शिमला के रामपुर में सड़क किनारे 1 महीने से सड़ रहा बोरियों में सेब, जानें कारण?

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 16, 2023, 9:37 PM IST

शिमला जिले के ननखरी की बगलती पंचायत में एचपीएमसी द्वारा लिया गया बागवानों से सेब सड़क किनारे सड़ रहा है. जानकारी के अनुसार यह सेब 7 अगस्त को बागवानों से लिया गया था, जो यहां पर अब पूरी तरह से सड़ने की कगार पर पहुंच चुका है. जिसकी वजह भारी बारिश से सड़क बंद होना बताया जा रहा है. सड़कें बंद होने से सेब ले जाने के लिए गाड़ियां नहीं पहुंच पाई. ग्राम पंचायत बगलती प्रधान श्वेता ने बताया कि एचपीएमसी द्वारा बगलती पंचायत के शीलबाग में जो सेंटर बागवानों का सेब लेने के लिए खोला गया था, वहां पर एचपीएमसी द्वारा बागवानों से लिए गए सेब की बोरियां हजारों की तादाद में सड़ चुकी है. इससे एचपीएमसी को भी भारी नुकसान हो रहा है. यहां पर मक्खी, मच्छर भी पैदा हो रहे हैं. जिससे क्षेत्र में बीमारियां फैलने की भी आशंका बढ़ गई है. एचपीएमसी सेक्टर इंचार्ज रजत ने बताया बागवानों से यह 7 अगस्त को खरीदा गया, लेकिन सड़क सुविधा सही न होने के कारण यह सेब सड़क के किनारे रखा रह गया. इस सेब को उठाने से पहले एक कमेटी गठित की जाएगी, जो भी कमेटी में निर्णय लिया जाएगा. उसी के बाद इस सेब को यहां से उठाने का प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बताया कि जल्द से जल्द कमेटी गठित की जाएगी और सेब को उठाया जाएगा. 

ABOUT THE AUTHOR

...view details