कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे युवकों से पुलिस ने करवाई उठक-बैठक
कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की रोकथाम के लिए हरियाणा में 10 मई तक पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है. इस दौरान बिना जरूरी काम घर से बाहर निकलने पर पांबदी है. लॉकडाउन के बावजूद आम जनता को रोक पाना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसा ही एक वीडियो हरियाणा के अंबाला शहर से सामने आया है, जिसमें कुछ युवक कोविड-19 लॉकडाउन के नियम को तोड़ते दिखे. वीडियो में पुलिस कोरोना लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले युवकों को कान पकड़वाकर उठक-बैठक करवाती नजर आई. पुलिस ने कहा कि ये लोग मानते नहीं हैं. हम सुबह से घूम रहे हैं. इनको लॉकडाउन के लिए समझाया जा रहा है. आज इनको चेतावनी दे दी गई है. अगली बार इनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.