Guldaudi show : यूं ही नहीं है लोग इसके दीवाने, खूबसूरती देख हो जाएगा प्यार
चंडीगढ़ के सेक्टर 33 टेरेस गार्डन में गुलदाउदी शो (Guldaudi show in Chandigarh) का आयोजन किया गया है. तीन दिवसीय गुलदाउदी शो का आयोजन वैसे तो हर साल सेक्टर 33 के टेरेस गार्डन में किया जाता है. इस साल चंडीगढ़ नगर निगम (Chandigarh Municipal Corporation) की ओर से गुलदाउदी शो का आयोजन किया गया है. गुलदाउदी शो चंडीगढ़ के मुख्य आयोजनों में से एक है. जो हर साल दिसंबर महीने में किया जाता है. शो का मुख्य आकर्षण गुलदाउदी के फूल होते हैं. इस शो में गुलदाउदी के अलावा फूलों की अन्य किस्में भी प्रदर्शित की जाती हैं. इतना ही नहीं शो के अंदर अलग से एक ऐसी जगह बनाई गई है, जहां पर अलग-अलग फूल रखे जाते हैं. उन फूलों के नाम की प्लेट भी वहां लगाई जाती है, ताकि लोगों को पता चल सके कि जिन फूलों को वो देख रहे हैं, उनका नाम क्या है. इस साल इस शो में फूलों की 269 किस्मों को प्रदर्शित किया गया है. कोरोना की वजह से इस साल चंडीगढ़ में गुलदाउदी शो का आयोजन बड़े स्तर पर नहीं किया गया. चंडीगढ़ नगर निगम ने इस साल गुलदाउदी शो का बजट 10 लाख रुपये तय किया है. इसके अलावा हर साल चंडीगढ़ में फूलों का कंपटीशन (Flower Competition in Chandigarh) भी कराया जाता है. जिसमें लोग उनके द्वारा उगाए गए फूल के पौधों को प्रदर्शित करते हैं और विजेताओं को इनाम भी दिए जाते हैं, लेकिन इस बार ये कंपीटीशन नहीं कराया गया.