उत्तराखंड: हरिद्वार में गुलदार ने कुत्ते को बनाया निवाला, वीडियो वायरल - सूखी नदी क्षेत्र की घटना
उत्तराखंड के हरिद्वार शहर के रिहायशी इलाकों में जंगली जानवरों की आवाजाही लगातार बढ़ रही है. ताजा मामला सूखी नदी क्षेत्र का है, जहां बीती देर रात गुलदार सूखी नदी से अंधेरे में कुत्ते को उठाकर ले गया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. किसी स्थानीय ने गुलदार का यह वीडियो बनाया है. जिसमें गुलदार कुत्ते को ले जाता हुआ दिख रहा है. वहीं, गुलदार की दस्तक से उतरी हरिद्वार क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है. गुलदार की चहलकदमी जहां जानवरों को शिकार बना रही है, वही इंसानों की जिंदगी के लिए भी खतरा उत्पन्न करती नजर आ रही है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST