गुजरात चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार गैस सिलेंडर लेकर वोट डालने पहुंचे
गुजरात में विधानसभा चुनाव 2022 के पहले चरण के मतदान के लिए जाने के दौरान कांग्रेस उम्मीदवार परेश धानाणी ने अजीबोगरीब तरीका अपनाया. परेश धानाणी आज अपने परिवार के साथ साइकिल से मतदान करने पहुंचे. धनानी ने सुबह पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लिया, इसके बाद वह अपने परिवार के साथ साइकिल के पीछे गैस की बोतल और तेल का कैन लेकर मतदान करने पहुंचे. मतदान के बाद धनानी ने कहा कि राज्य में 27 साल के भाजपा के शासन में गुजरात वीरान हो गया है. प्रदेश में आज गरीबों के घरों में दो वक्त के लिए चूल्हे जलाने की समस्या है. पीएम मोदी के कारण प्रदेश में गैस की एक बोतल की कीमत आज 1120 रुपये की हो गई है. पेट्रोल डीजल भी 100 रुपये के पार पहुंच गया है. तेल की एक कैन 3000 रुपए के पार पहुंच गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:34 PM IST