मध्य प्रदेश : अपने बने हैवान! बेटी की चित्कार सुन आप भी रह जाएंगे दंग - अलीराजपुर में लड़की की डंडों से पिटाई
मध्य प्रदेश के अलीराजपुर स्थित बोरी थाना क्षेत्र में लड़की को बुरी तरह से पीटने का मामला सामने आया है. लड़की को उसके पिता, भाई और चचेरे भाई ने लाठी-डंडों से पीटा है. इतना ही नहीं परिजनों ने लड़की को पेड़ से लटकाकर उस पर लाठियां बरसाईं हैं. सोशल मीडिया पर पिटाई का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की का मेडिकल परीक्षण कराया. बताया जा रहा है कि लड़की कई बार घर से भाग चुकी है, जिसके चलते उसकी पिटाई की गई.