दिल्ली

delhi

कर्नाटक में घोल फिश 2.34 लाख रुपये में बिकी

By

Published : Dec 28, 2022, 2:37 PM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

उडुपी (कर्नाटक) के मालपे बंदरगाह के मछुआरों के जाल में फंसी 22 किलो की दुर्लभ घोल मछली 2,34,080 रुपये में बिकी. इस मछली की कीमत 10,640 रुपये प्रति किलोग्राम है और दवा के काम आती है. मालपे बंदरगाह पर हुई नीलामी में बिकने वाली यह सबसे महंगी मछली है. यह घोल फिश अरब सागर, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलियाई महासागरों में पाई जाती है. Gholfish air sacs की विदेशों में अत्यधिक मांग है क्योंकि इनका उपयोग सौंदर्य उत्पादों में किया जाता है. यह मछली करीब एक मीटर तक बढ़ती है. 30 किलो घोल फिश की कीमत 5 लाख रुपए तक है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details