पंजाब : रेल कोच फैक्ट्री में तैयार किए गए पोस्ट कोविड कोच - कोरोना वायरस के खतरे
पंजाब के कपूरथला रेल कोच फैक्ट्री में कोरोना वायरस के खतरे से निपटने के लिए पोस्ट कोविड कोच तैयार किए गए है. विशेष रूप से डिजाइन किए गए पोस्ट-कोविड कोच में कई हैंड फ्री सुविधाएं हैं. जैसे- पानी के नल, साबुन के डिस्पेंसर, शौचालय के दरवाजे, डिब्बे के दरवाजे, दरवाजों की कुंडी, फ्लश वाल्व, सभी पैर से संचालित होंगे. इसके अलावा कोच को बाहर से खोलने के लिए एसी के कंपार्टमेंट डिब्बों में विशेष व्यवस्था की गई है.