दिल्ली

delhi

बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा

By

Published : Jun 24, 2023, 6:56 PM IST

बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ा

आंध्र प्रदेश के तिरुमाला में बच्चे पर हमला करने वाले तेंदुए को वन विभाग ने पकड़ लिया है. इस बारे में प्रधान मुख्य वन संरक्षक वन्यजीव शांति प्रिया पांडे ने बताया कि वन क्षेत्र में बच्चे पर तेंदुए ने उस समय हमला कर दिया था जब वह अपने परिवार के साथ तीर्थयात्रा पर था. उन्होंने कहा कि पकड़ा गया तेंदुआ व्यस्क नर तेंदुआ है. उसे तिरुमाला वन क्षेत्र में फर्स्ट घाट रोड से सटे ममंदूर मिट्टा क्षेत्र से पकड़ा गया है. बता दें कि गुरुवार को कुरनूल जिले के एडोन के रहने वाले दंपति अपने बेटे कौशिक (4) के साथ पैदल ही अलीपिरी से तिरुमाला गए थे. वे प्रथम घाट रोड पर प्रसन्न अंजनेयस्वामी मंदिर के पास बैठे थे और भोजन कर रहे थे. लड़का उनके बगल में खेल रहा था. तभी अचानक एक लेपर्ड ने बच्चे पर हमला कर दिया और बच्चो को उठाकर जंगल की ओर भागा. इस घटना के बाद क्षेत्र में कड़कंप मच गया. दुकानदार और लड़के के माता-पिता और वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी चिल्लाए और लेवर्ड के पीछे भागे. अपने पीछे लोगों को भागता देख लेपर्ड बच्चे को छोड़कर भाग गया था. घायल बच्चे को इलाज के लिए पद्मावती अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details