दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के परिसर में पहुंची जंगल की आग, देखें डरा देने वाला वीडियो - श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल

By

Published : Apr 20, 2022, 10:59 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

श्रीनगर गढ़वाल और आसपास के क्षेत्रों में चार दिनों से सुलग रहे जंगलों की आग से उस समय अफरा-तफरा मच गई, जब जंगल से फैलते-फैलते आग राजकीय मेडिकल कॉलेज के परिसर तक पहुंच गई. ताजा जानकारी के मुताबिक आग श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के बॉयज हॉस्टल और आवासीय भवनों तक पहुंच गई है. इन आवासीय भवनों में करीब एक हजार लोग रहे हैं. आग की वजह से छात्र और इन भवनों में रहने वाले लोग दहशत में हैं. वहीं, आग को बढ़ता देख कॉलेज के संकाय सदस्यों, छात्रों और सुरक्षाकर्मियों ने पानी डालकर बुझाने का प्रयास किया. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. अनिल द्विवेदी ने बताया कि शाम को आग फैकल्टी आवास और बॉयज हॉस्टल तक पहुंच गई है. सूचना मिलने पर पहुंची वन विभाग की टीम ने आग बुझा ली थी. लेकिन रात में तेज हवा चलने से आग दोबारा फैल रही है. वर्तमान में आग मेडिकल कॉलेज-बेस अस्पताल के कॉरिडोर के गेट तक पहुंच गई है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details