भीलवाड़ा के टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, सामान जलकर खाक - tire factory of bhilwara
भीलवाड़ा में रविवार की सुबह अचानक टायर की फैक्ट्री में आग लग गई. सूचना मिलने पर दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने का प्रयास किया. आग की लपटें तेज होने की वजह से फैक्ट्री में मौजूद रॉ मटीरियल और टायर जलकर खाक हो गए. बता दें कि मामला जहाजपुर के जैन समाज के पवित्र तीर्थ स्थल स्वस्ति धाम के पास स्थित लोहिया टायर फैक्ट्री का है. देखते ही आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की सूचना जहाजपुर थाना अधिकारी को दी. जानकारी मिलने पर जहाजपुर थाना अधिकारी, उपखंड अधिकारी और तहसीलदार जाब्ते के साथ पहुंचे. आग किस वजह से लगी उसका कारण अभी पता नहीं चल पाया है. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.