छत्तीसगढ़ में आदिमानव की तरह जीवन जीने को मजबूर है यह परिवार
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले के जंगलों में आज भी देवनारायण का परिवार गढ़पहाड की चट्टानों के बीच छातापखना गुफा में आदिमानव की तरह तीन साल से रहने को मजबूर है. तीन साल पहले जमीन विवाद को लेकर गांव वालों ने इस परिवार का बहिष्कार किया था. परिवार में पति-पत्नी के साथ पांच साल का बच्चा भी है. कई साल बीत गए यह परिवार चट्टान की गुफा में रहता है, लेकिन प्रशासन को इसकी खबर आज तक नहीं लगी. देवनारायण ने बताया कि उसे सरकारी योजना में सिर्फ राशन कार्ड का लाभ मिल रहा है, लेकिन अन्य सुविधाओं से आज भी वह वंचित है.