जुल्म और अन्याय के खिलाफ है मेरी लड़ाई : नवाब मलिक - महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक
महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की मुंबई क्षेत्रीय इकाई के निदेशक समीर वानखेड़े पर हमला बोला है. 'ईटीवी भारत' से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि 'यह लड़ाई अहंकार के खिलाफ नहीं बल्कि जुल्म और अन्याय के खिलाफ है. मैं यह लड़ाई उन लोगों के लिए लड़ रहा हूं, जो प्रताड़ित हैं, जिन्हें फंसाया जा रहा है, बेगुनाहों को सलाखों के पीछे भेजा जा रहा है.' उन्होंने कहा कि जब उन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी तो लड़ाई खत्म हो जाएगी. नवाब मलिक ने कहा कि 'हमने वानखेड़े के जाति प्रमाण पत्र पर कोर्ट में अपना जवाब दाखिल कर दिया है. हम अपनी स्थिति पर कायम हैं. हमने कोर्ट को बताया है कि हमने जो दस्तावेज साझा किए हैं, वे सही हैं.' देखिए पूरा इंटरव्यू.