VIDEO : हाथियों के झुंड ने की साथी गजराज की मदद, फिर सफारी को दौड़ाया - सोशल मीडिया
कर्नाटक स्थित नागरहोल अपने वन्य जीव अभयारण्य विश्व भर में प्रसिद्ध है. विश्व प्रसिद्ध इस वाइल्ड पार्क में एशियाई हाथी पाए जाते हैं, जिन्हें देखने के लिये दूर-दूर से टूरिस्ट यहां आते हैं. ऐसे ही कुछ टूरिस्ट सफारी वाहन में सवार होकर अभयारण्य घूम रहे थे, तभी एक हाथी सफारी के पीछे भागता है और जोर-जोर से आवाज करता है. साथी हाथी को मुसीबत में फंसा देख हाथियों का झुंड उसकी मदद के लिए सफारी के पीछे दौड़ते हैं. इस बीच ड्राइवर ने अपनी सूझबूझ से सफारी वाहन को वहां से निकाला और हाथी के हमले से सफारी वाहन में बैठे सैलानियों को बचाया, इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.