'गुलाब' चक्रवात का असर, चार दिनों से पानी में डूबे कई मकानें
'गुलाब' चक्रवात का असर आंध्र प्रदेश के कुछ इलाकों में नजर आया है. चक्रवात की वजह से हुई झमाझम बारिश ने यहां के विजयनगरम जिले के सलूर में लोगों को गंभीर संकट में डाल दिया है. कई कॉलोनियां पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं. ये कॉलोनियां चार दिनों तक पानी में डूबी रहीं. अब स्थानीय लोगों को रात के समय सांप-बिच्छुओं के घरों में घुसने की चिंता सताने लगी है. घरों में घुटने तक पानी भर गया है. प्रशासनिक अधिकारियों को भी जनता की स्थिति की परवाह नहीं होने से लोग नाराज हैं.