हरीश रावत ने चुनाव प्रचार के दौरान बच्चे को गोद में लिया, देखें वीडियो - uttarakhand assembly election 2022
हरीश रावत कुछ ना कुछ ऐसा करते रहते हैं जिससे लोग उनकी ओर आकर्षित होते हैं. कभी जलेबी तलकर, कभी टिक्की सेंककर तो कभी सड़क किनारे कढ़ी चावल खाकर हरीश रावत सुर्खियों में बने रहते हैं. अब हरीश रावत ने एक बच्चे को गोद में घुमाकर लोगों को फिर चर्चा करने पर मजबूर कर दिया है. हरीश रावत अपनी विधानसभा सीट लालकुआं में प्रचार कर रहे थे. वर्मा कॉलोनी में एक महिला ने बच्चे को गोद में लिया था कि तभी हरीश रावत ने गोद से बच्चे को लिया और खुद खिलाने लगे. 6 साल के इस बच्चे के परिजन भी हरीश रावत के इस प्यार दुलार से खुश नजर आए. हरीश रावत ने बताया कि उन्हें बच्चों से काफी स्नेह है. इस बच्चे को देखकर उनका वात्सल्य छलक उठा.