कोरोना पर केरल ने कैसे लगाया नियंत्रण, जानें आईएमए के सदस्य डॉ श्रीजीत एनकुमार से
केरल ने कोरोना वायरस के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर पूरी दुनिया के सामने एक उदहारण पेश किया है. ध्यान रहे यह ऐसे समय में है जब भारत के अन्य राज्यों सहित पूरी दुनिया कोरोना वायरस से जूझ रहा है. केरल ने इस बीमारी पर नियंत्रण लगा दिया. इसके बारे में स्वास्थ्य विशेषज्ञ और आईएमए के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य डॉ श्रीजीत एन कुमार ने ईटीवी भारत से कोविड 19 के केरल मॉडल पर बात की और बताया कि आखिर कैसे महामारी को नियंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि हमने कोई नया मॉडल पेश नहीं किया है, लेकिन जो भी आवश्यक निर्देश दिए गए थे, उसका हमने अक्षरशः पालन करवाया है, और यही यहां की सफलता की बड़ी वजह है.