प्रभावित देशों से आ रहे लोगों की पहचान करना चिंता का विषय : आईसीएमआर
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) का कहना है कि कोरोना वायरस से प्रभावित देशों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, जिनकी पहचान करना गंभीर चिंता की विषय हैं. इस वजह से संक्रमण बढ़ सकता है. भारत में अभी कोरोना वायरस दूसरे चरण में हैं. डॉ. निवेदिता के अनुसार ऐसा इसलिए हुआ है कि प्रभावित देशों से लोग आ रहे हैं. उन्होंने बताया, 'देश में 72 लैब स्थापित की गई हैं, जो एक दिन में 8000 लोगों का परीक्षण कर सकती हैं, हालांकि हमारे पास अभी 500 से ज्यादा मामले नहीं आ रहे हैं.' आईसीएमआर के निदेशक ने बताया कि सरकार ने संक्रमण से प्रभावित 10 देशों की उड़ान सेवाएं रद की हैं. यह एक अच्छा निर्णय है.