हिमाचल : किन्नौर की खस्ताहाल सड़कों का हाल बेहाल
हिमाचल प्रदेश के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक है जनजातीय जिला किन्नौर, जो जितना मशहूर अपनी खूबसूरती के लिए है, उतना ही अपनी खतरनाक सड़कों के लिए भी है. सुरक्षा की दृष्टि से आज भी जिला के ग्रामीण सड़क सम्पर्क मार्गों पर क्रैश ब्रेरियर नहीं है. जिला में एनएच-5 पर तो लगभग सभी जगहों पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं. डीसी किन्नौर हेमराज बैरवा ने कहा, वैसे तो एनएच-5 पर क्रैश बैरियर लगाए गए हैं, लेकिन जिला के सम्पर्क मार्ग काफी जगह पर क्रैश बैरियर लगने बाकी हैं. इस बारे में पीडब्ल्यूडी को निर्देश दिए गए हैं. जल्द ही जिले के तंग व खतरनाक ब्लैक स्पॉट को सुरक्षा की दृष्टि से सुधारा जाएगा.