कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर तैरते सौर ऊर्जा संयंत्र का संचालन शुरू
केरल के कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (सीआईएएल) ने रविवार को केरल में जलक्षेत्र में दो सौर ऊर्जा संयंत्र शुरू किये हैं. कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट ने दुनिया का सबसे पहला सौर ऊर्जा युक्त हवाईअड्डा बनने का रिकॉर्ड 2015 में अपने नाम किया था. सीआईएएल ने कहा, ये दोनों सौर ऊर्जा संयंत्र दो कृत्रिम झील में बनाये गये हैं. इनमें से प्रत्येक की क्षमता 452 किलोवॉट प्रति घंटा है. इससे सीआईएएल की कुल स्थापित क्षमता बढ़कर अधिकतम 40 मेगावाट हो गयी. इससे हवाईअड्डे को अब उसकी 1.30 लाख यूनिट की खपत की तुलना में प्रति दिन करीब 1.60 लाख यूनिट का उत्पादन कर सकती है.
TAGGED:
कोच्चि इंटरनेशनल एयरपोर्ट