राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में विदेशी डांसरों ने जीता दिल - जनजातीय संस्कृति की झलक पेश की
रायपुर में राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव शुरू हो चुका है. आयोजन के पहले दिन विदेशी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश कर जनजातीय संस्कृति की झलक पेश की. टोगो, मोंजाबिक, सर्बिया, रुस, मंगोलिया सहित कई देशों के डांसरों ने डांस के स्टेप्स से लोगों का दिल जीता. विदेशी नृतकों की मनमोहक प्रस्तुति पर वहां मौजूद दर्शक (National Tribal Dance Festival 2022) झूमते नजर आए. आप भी देखिए उनकी ये प्रस्तुति...
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:31 PM IST