भारत और मालदीव के बीच कार्गो शिप शुरू, कारोबार के लिए अहम
भारत सरकार की ओर से भारत और मालदीव के बीच सीधी कार्गो शिप शुरू की गई है. इस सेवा के शुरू होन से भारत के एक्सपोटर्स को काफी सहूलियत होगी. इस सेवा से एक तरफ जहां दोनों देशों के संबंध बेहतर होंगे, वहीं दोनों देशों के बीच कारोबार भी बढ़ेगा. शिपिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (SCI) द्वारा संचालित मालवाहक जहाज MCP लिंज आज कुलधुफुशी के उत्तरी मालदीव शहर पहुंचा.