ज्ञानवापी मामले पर बोले मनोज तिवारी, 'कोर्ट का फैसला सर आंखों पर'
भाजपा सांसद मनोज तिवारी मुंबई में जुहू मिलेनियम क्लब के एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा कि वाराणसी के ज्ञानवापी मामले पर सांसद मनोज तिवारी ने कहा, 'यह कोर्ट का मामला है. कोर्ट जो भी फैसला देगा हम उसे स्वीकार करेंगे.' उन्होंने कहा, 'यह कहना गलत है कि राज ठाकरे को अयोध्या नहीं जाने दिया जाएगा.' मनोज तिवारी ने यह भी कहा कि सांसद बृजभूषण सिंह के लिए मनसे अध्यक्ष राज ठाकरे की अयोध्या यात्रा का विरोध करना गलत था. इस मौके पर सांसद रवि किशन, भाजपा नेता और सुपरस्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ भी मौजूद थे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:23 PM IST