Watch Video : 'इंडिया' गठबंधन इतनी जल्दी तार-तार हो जाएगा लोगों को उम्मीद नहीं थी : भाजपा सांसद हरनाथ सिंह
Published : Dec 6, 2023, 9:02 PM IST
इंडिया गठबंधन को लेकर भाजपा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा कि यह इतनी जल्दी यह तार-तार हो गया इसकी लोगों को उम्मीद नहीं थी. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि उसमें सभी भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे हैं. जो भी हैं सब प्रधानमंत्री की दौड़ में हैं. भाजपा नेता ने कहा कि उनकी न कोई योजना है और न कोई नीति है. कई नेताओं के गठबंधन की बैठक में शामिल होने के संशय पर उन्होंने कहा कि गठबंधन है ही नहीं. अटल के समय में ही गठबंधन की सरकार चली थी जिसमें उन्होंने सभी दल को सम्मान दिया गया था. हरनाथ सिंह ने कहा कि इंडिया गठबंधन पर बिखराव हो चुका है. गठबंधन तो पैदा होते ही खत्म हो गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को दिशा और ऊर्जा दी है. मोदी की गारंटी पर लोगों को विश्वास है. यही वजह है मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़ में भाजपा को विशाल जीत मिली है. वहीं तीनों राज्यों में सीएम तय नहीं कर पाने पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कुछ कहने के लिए नहीं है. इसके अलावा कुछ नेताओं के ईवीएम पर सवाल उठाने पर उन्होंने सवाल किया कि तो तेलंगाना में कैसे जीत गए. भाजपा सांसद ने कहा कि विपक्ष चाहता है कि ईवीएम की जगह बैलेट की व्यवस्था हो जाए जिससे बूथ कैप्चरिंग हो और गरीब तबके के लोग वोट नहीं डाल सकें. पढ़िए पूरी खबर...