South Indian Dish: बालूशाही जैसी है पारंपरिक दक्षिण भारतीय डिश बादाम पूरी - Almond dish
बादाम पूरी (Badam Puri Recipe) एक पारंपरिक दक्षिण भारतीय मीठी डिश (Badam puri recipe) है जो कि मैदा, बादाम और शक्कर की चाशनी से बनाई जाती है. बादाम पूरी का स्वाद बालूशाही से मिलता-जुलता है. बनने के बाद इसे बादाम (Almond) से सजाया जाता है, इसका अनोखा स्वाद (Badam puri traditional south indian dish) इसे सबसे हटकर बनाता है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST