दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

लॉकडाउन : केरल निवासी युवक ने तैयार किया त्रिशूर पूरम उत्सव का मॉडल

By

Published : May 1, 2020, 2:02 PM IST

त्रिशूर पूरम केरल का प्रमुख उत्सव है. इस उत्सव को त्रिशूर में बड़े धूमधाम से मनायाा जाता है, लेकिन इस बार यह उत्सव कोरोना की वजह से नहीं हो सका. त्रिशूर के चित्तिप्पल्ली निवासी ने इस उत्सव का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया है. मॉडल को उन्होंने फॉरेक्स सीट से निर्मित किया है. सुनील दुबई के एक फर्म में रचनात्मक डिजाइनर हैं. बता दें कि वह लॉकडाउन घोषित होने से पहले घर आए थे. लॉकडाउन के दौरान उन्होंने 'पूरा विलंबरम' बनाना शुरू कर दिया. पूरा विलंबरम त्रिशूर पूरम उत्सव का पहला भाग होता है. मॉडल में उन्होंने तेचीकोत्तूकावु रामचंद्रन (हाथी) को मंदिर का दक्षिणी द्वार धकेलते हुए और अन्य भागों को दिखाया है. सुनील इससे पहले परमकेवु मंदिर पूरम पुरप्पडु (त्योहार की शुरूआत) के लिए एक मॉडल बनाए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details