Ammani kodkattai: घर पर आनंद लें चावल की रेसिपी अम्मनी कोड़कट्टाई का - rice recipe
चावल से तरह-तरह के व्यंजन तैयार किए जाते हैं. इन्हीं में से एक है (ammani kodkattai) अम्मनी कोड़कट्टाई. यह बनाने में सरल, हैल्दी (Healthy cake recipe) और टेस्टी (ammani kodkattai recipe) है. सबसे अच्छी बात ये है कि यह हर उम्र के लोगों को पसंद आएगा. तो आइये सीखते हैं इडली से मिलती-जुलती रेसिपी अम्मनी कोड़कट्टाई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST