Watch : राम मंदिर में चढ़ाया जाएगा अहमदाबाद में बना पांच फीट लंबा अजय बाण
Published : Dec 30, 2023, 4:40 PM IST
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर जगह उत्सव मनाया जा रहा है. 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम को लेकर श्रद्धालु उत्साहित हैं. अहमदाबाद में जय भोले ग्रुप द्वारा राम का 'अजय बाण' बनाया गया है. यह बाण पांच फीट लंबा और 11.5 किलोग्राम वजनी है. यह बाण सोना, चांदी, पीतल, तांबा, लोहा आदि पांच धातुओं से बना है. इसे अयोध्या में नवनिर्मित रामलला मंदिर में अर्पित किया जाएगा. शास्त्रों के अनुसार कहा गया है कि राम और लक्ष्मण श्रृंगी आश्रम गए थे. तब ऋषि श्रृंगी ने रावण से युद्ध में भगवान राम की जीत के लिए जगदंबा की आराधना करने को कहा. तब राम ने वन में मां जगदंबा की आराधना की. फलस्वरूप स्वयं जगदंबा प्रसन्न हुईं और राम को बाण देके विजयी भव का आशीर्वाद दिया. राम ने उसी बाण से रावण का वध किया था.