यहां पालकी के सहारे चल रही 'जिंदगी' - lack of road facility in chamba
हिमाचल प्रदेश सरकार लोगों को बेहतर सड़क सुविधाएं देने के दावे तो करती है, लेकिन आज भी चंबा जिले के कई गांव ऐसे हैं जहां सड़क सुविधा नहीं होने के चलते लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी के चलते चंबा जिला के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत शालेलाबाडी के करीब आधा दर्जन गांव में सड़क सुविधा नहीं होने से लोगों को पालकी के सहारे सड़क तक पहुंचाना पड़ता है. इसके अलावा गर्भवती महिलाओं को भी पालकी या चारपाई के सहारे सड़क तक पहुंचाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. कई बार लोगों ने सरकार और प्रशासन से मांग की है, लेकिन कोई लाभ नहीं मिला. लोगों ने जयराम सरकार से मांग करते हुए कहा है कि शालेलाबाडी पंचायत के उन गांव को भी सड़क सुविधा के साथ जोड़ने का प्रयास करें जो आजादी के सात दशकों के बाद भी नहीं जुड़ पाए हैं. वहीं इसी विधानसभा क्षेत्र से विधानसभा उपाध्यक्ष भी हैं, लेकिन शायद उनको लोगों की समस्याओं से कोई लेना देना नहीं है. कई बार उन्होंने लोगों को आश्वासन दिए हैं, लेकिन उसके बावजूद भी सड़क नहीं मिल पाना लोगों के साथ खिलवाड़ जैसा है.