महाराष्ट्र के इस शख्स ने बनावाया चांदी का मास्क, देखें वीडियो - क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी
देश में लगातार कोरोना महामारी से संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है. केंद्र सरकार ने इस महामारी को फैलने से रोकने के लिए कई दिशानिर्देश जारी किए हैं, जिसमें बाहर निकलने पर मास्क लगाना भी शामिल है. इस निर्देश के बाद देशभर में लोग कोरोना से बचने के लिए तरह-तरह के मास्क लगाए दिखाई दे रहे हैं. महाराष्ट्र के रत्नागिरि जिले में एक शख्स शेखर सुर्वे ने चांदी का मास्क बनवाया और वह इसे लगाता है. इस मास्क की कीमत 4,000 रुपये है और इसका वजन 60 ग्राम है. उन्होंने कहा कि मुझे धातुओं से प्रेम है. बता दें कि इसके पहले वह चांदी से बनी क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी खरीद चुके हैं.