दिल्ली

delhi

ETV Bharat / videos

गुजरातः अपार्टमेंट का गेट बंदकर कुत्ते को बेरहमी से पीटा, मामला दर्ज - कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर मार

By

Published : May 23, 2021, 10:54 AM IST

प्रकृति ने इंसान और जानवर को पृथवी में रहने का समान अधिकार दिया है, लेकिन कभी-कभी इंसान अपनी हद भूल जानवरों का जीना मुहाल कर देते हैं. ऐसी ही एक घटना गुजरात के वडोदरा से सामने आई है. स्थानीय सामा इलाके के घनश्याम अपार्टमेंट में एक कुत्ता चला आया था. फिर क्या था, अपार्टमेंट के एक फ्लैट में रहने वाले प्रशांतभाई अरविंदभाई दुर्गवाडकर ने अपार्टमेंट का गेट बंद कर दिया और कुत्ते को बेरहमी से पीटने लगा. इस पूरी घटना का एक वीडियो स्थानीय युवती ने अपनी मोबाइल में कैद कर लिया. वीडियो में देख सकते हैं कि किस बेरहमी से व्यक्ति उस कुत्ते को दौड़ा-दौड़ाकर मार रहा है. खबर पाकर जीव संगठन के कार्यकर्ता जब अपार्टमेंट में पहुंचे और स्थानीय रहवासियों के साथ मिलकर उन्हें ऐसा करने से टोका. इस पर प्रशांत ने जवाब दिया कि कुत्ते के काटने का मैं इंतजार नहीं करुंगा, आपको जो भी कानूनी कार्रवाई करनीं है, आप कर सकते हैं. इसके बाद कार्यकर्ता ने पुलिस को इसकी खबर दी और प्रशांत के खिलाफ फतेहगंज थाने में शिकायत दर्ज करायी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details